NCERT की पुस्तकें बाजार में उपलब्ध नहीं होने की सूचना देते हुए संपादक को पत्र

एनसीईआरटी की पुस्तकें बाजार में उपलब्ध नहीं होने की सूचना देते हुए संपादक को पत्र

Write a letter to editor to inform that the NCERT books are not available in the market

सेवा में , 
संपादक महोदय ,
दैनिक जागरण,
विकासनगर ,लखनऊ 
विषय – NCERT पाठ्य पुस्तकों की कमी
महोदय , 
निवेदन पूर्वक अवगत कराना है कि मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशन विभाग एनसीईआरटी NCERT का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। पिछले कुछ महीनों से IX, X और XII की NCERT पुस्तकें किताब की दुकानों में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। इस कमी के कारण छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
किताबों की कमी के कारण हमारा पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। दो महीने बाद ही हमारी अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित होने वाली है। लेकिन विद्यालय के अध्यापक वर्ग भी पुस्तकों की कमी के कारण पढ़ा नहीं पा रहे हैं। अध्यापक वर्ग ने कई बार इस सम्बन्ध में Publication Division NCERT को सचेत भी कराया लेकिन अभी तक बाज़ार में पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पायी हैं। 
अतः आपसे निवेदन है कि पुस्तकों की कमी के सम्बन्ध में आप समाचार पत्र के माध्यम से सम्बंधित विभाग का ध्यान आकर्षित करें ,जिससे हम विद्यार्थियों का हित हो। इस कार्य के लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे। 
सधन्यवाद
 
भवदीय 
रजनीश सिंह 
पता – १२५ ,विकासनगर 
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः १८/०६/२०२२ 

You May Also Like