निःशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए

निःशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए
Letter to the Principal for Obtaining Books from the School

सेवा में , 
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय , 
विकासनगर ,लखनऊ – ७५ 

विषय – निशुल्क पुस्तकें प्रदान करने के लिए प्रार्थना 

महोदय , 
निवेदनपूर्वक अवगत कराना है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र हूँ . पिछली कक्षाओं में सभी में मैंने  प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है .मेरे पिता जी एक गरीब कृषक हैं जिन पर ६ व्यक्तियों का भार है .कृषि कार्य करके ही हम तीन भाई बहनों को शिक्षा उपलब्ध करवा रहें हैं .मेरी कक्षा की अंग्रेजी ,विज्ञान व गणित की पुस्तकें बहुत मंहगी है .जिसे मेरे पिताजी बाज़ार से खरीदने में असमर्थ हैं .पुस्तकें पास में न होने के कारण मैं पाठ्यक्रम में पिछड़ गया हूँ .

अतः महोदय ,आपसे निवेदन है कि मेरी वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुस्तकालय से मुझे पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध करवाएं ,ताकि मैं अपनी पढाई जारी रख सकूं .इस सम्बन्ध में आप त्वरित कार्यवाही करके मुझे अनुग्रहित करें .

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र 
रजनीश सिंह 
कक्षा – 7 ब. 

दिनांकः 01/03/2021


विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like