सुकून क्या है ?

सुकून

सुकून क्या है?
हमारे मन की गतिशील द्वंद्व की
अंतिम ठहराव की पराकाष्ठा!
जो कभी-कभी ठहरता है
आईये इसे ठहर के
महसूस करें।

सुकून क्या है ?

सर्द जाड़े की रात में
अलाव के पास बैठते वक़्त।

धधकते धूप में,
पेड़ों की छाया में बैठते वक़्त।

पैदल चलते-चलते 
प्यास से कटकटाये गले में,
ठंडे पानी को पीते वक़्त।

भूख में छटपटाये
पहली रोटी खाते वक़्त।

अपनी कमाई का पैसा
मां-बाप को देते वक़्त

किसी को सम्मान देने के बदले
खुद को सम्मान मिलते वक़्त।

स्कूल से घर आते
अपने बच्चे को हर्ष से 
गोद में उठाते वक़्त।

अपनों को किसी अप्रत्याशित सफलता पर
घर के आंगन में चहल-कदमी करते वक़्त।

रिक्शेवाले भाई को
जूता टांकने वाले बंधू को
दस रुपए ज्यादा देते वक़्त।

मां से कई दिनों के बाद
आशीर्वाद लेते वक़्त।

किसी को भोजन और पानी
खिलाते पिलाते वक़्त।

साॅ॑झ के समय 
पत्नी की कुशलता, सुंदरता देखते वक़्त।

प्रिय मित्रों को
अचानक गले लगाते वक़्त।

सच में एक बार
महसूस करके देखिए..


– राहुलदेव गौतम

You May Also Like