ISC Class 12 Hindi Sample Paper 2021

ISC Class 12 Hindi Model Paper 2021


ISC Hindi Specimen Paper 2021 ISC Specimen Papers for Class 12 Hindi 2021 Class 12th Model Specimen Papers ISC Class 12 Hindi Sample Paper 2021 – प्रिय मित्रों ,Indian Wikipedia.कॉम में Class 12th Model Specimen Papers विद्यार्थियों के उपयोगी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है.आज इस कड़ी में प्रस्तुत है ISC Class 12 Hindi Sample Paper 2021. इसके माध्यम से छात्र परीक्षा में आसानी ने सफलता प्राप्त कर सकेंगे .इसे आप अध्ययन करके अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं . Indian Wikipedia.कॉम आपसे अपेक्षा करता है कि आप इसमें सम्मिलित सामग्री के साथ ही अन्य श्रोतों का भी अध्ययन करेंगे ताकि आपके अधिक अधिक से अंक प्राप्त हो.आप सभी की सफलता की कामना Indian Wikipedia.कॉम करता है .

HINDI
(Three hours)
(Candidates are allowed additional 15 minutes for only reading the paper.
They must NOT start writing during this time.)
—————————————————————————————————————
Answer questions 1, 2 and 3 in Section A and four other questions from Section B on at least three of the prescribed textbooks.
The intended marks for questions or parts of questions are given in brackets [ ].
—————————————————————————————————————
Question 1
SECTION A
LANGUAGE – 40 Marks

Write a composition in approximately 400 words in Hindi on any ONE of the topics given below:- (15)

किसी एक विषय पर निबंध लिखिए जो ४०० शब्दों से कम न हो :

 I. “पर्यावरण है तो मानव है ” विषय को आधार बनाकर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आप क्या क्या प्रयास कर रहे हैं ? विस्तार से लिखिए .
II . बालश्रम समाज पर एक अभिशाप है – इस विचार को घटना के आधार पर स्पष्ट कीजिये . 
III. किसान की समस्या के निवारण पर अपने विचार लिखिए . 
IV. वर्तमान युग में मोबाइल फोन जीवन की आवश्यकता बन गया है ,इस विषय पर अपने विचार प्रकट कीजिये और बताइए कि मोबाइल फोन जीवन में सुविधा के साथ साथ मुसीबत किस प्रकार बन गया है ?
V. फैशन एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है जो धन पर निर्भर नहीं होती – पक्ष या विपक्ष में अपना मत लिखिए .

VI. निम्नलिखित विषयों में किसी एक विषय पर मौलिक कहानी लिखिए – 
      a. गरीबी मौत से भी भयानक होती है .
      b. अहिंसक भारत में हिंसा का दौर 

Question 2
Read the passage given below carefully and answer in Hindi the questions that follow, using your own words:
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर ,अंत में दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए :- 

जाति-प्रथा को यदि श्रम-विभाजन मान लिया जाए, तो यह स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्योंकि यह मनुष्य की रुचि पर आधारित है। कुशल व्यक्ति या सक्षम श्रमिक समाज का निर्माण करने के लिए यह आवश्यक है कि हम व्यक्ति की क्षमता इस सीमा तक विकसित करें, जिससे वह अपने पेशे या कार्य का चुनाव स्वयं कर सके। इस सिद्धांत के विपरीत जाति-प्रथा का दूषित सिद्धांत यह है कि इससे मनुष्य के प्रशिक्षण अथवा उसकी निजी क्षमता का विचार किए बिना, दूसरे ही दृष्टिकोण जैसे माता पिता के सामाजिक स्तर के अनुसार पहले से ही अर्थात गर्भधारण के समय से ही मनुष्य का पेशा निर्धारित कर दिया जाता है।

ISC Class 12 Hindi Sample Paper 2021

जाति-प्रथा पेशे का दोषपूर्ण पूर्वनिर्धारण ही नहीं करती, बल्कि मनुष्य को जीवन-भर के लिए एक पेशे में बाँध भी देती है, भले ही पेशा अनुपयुक्त या अपर्याप्त होने के कारण वह भूखों मर जाए। आधुनिक युग में यह स्थिति प्राय आती है, क्योंकि उद्योग धंधे की प्रक्रिया व तकनीक में निरंतर विकास और कभी-कभी अकस्मात परिवर्तन हो जाता है, जिसके कारण मनुष्य को अपना पेशा बदलने की आवश्यकता पड़ सकती है और यदि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मनुष्य को अपना पेशा बदलने की स्वतंत्रता न हो तो इसके लिए भूखे मरने के अलावा क्या चारा रह जाता है? हिंदू धर्म की जाति प्रथा किसी भी व्यक्ति को ऐसा पेशा चुनने की अनुमति नहीं देती है, जो उसका पैतृक पेशा न हो, भले ही वह उसमें पारंगत है। इस प्रकार पेशा-परिवर्तन की अनुमति न देकर जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व प्रत्यक्ष कारण बनी हुई है।

i.कुशल श्रमिक-समाज का निर्माण करने के लिए क्या आवश्यक है?(3)
ii.जाति-प्रथा के सिद्धांत को दूषित क्यों कहा गया है?(3)
iii.जाति-प्रथा पेशे का न केवल दोषपूर्ण पूर्वनिर्धारण करती है, बल्कि मनुष्य को जीवन भर के लिए एक पेशे से बाँध देती है। कथन पर उदाहरण सहित टिप्पणी कीजिए।(3)
iv.भारत में जाति-प्रथा बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण किस प्रकार बन जाती है?(3)
v.जाति-प्रथा के दोषपूर्ण पक्ष कौन कौन से हैं?(3)

Question 3
(a) Correct the following sentences and rewrite: [5]

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए – 
I.ममता गाने की कसरत कर रही है .
II. जो काम करो वह पूरा जरुर करो .
iii. वह गुणवान महिला है .
iv . मैंने उसे हज़ार रूपया दिया .
v. हमें रात को खूब सोया .

b) Use the following idioms in sentences of your own to illustrate their meaning: [5]
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए इन्हें वाक्यों में प्रयुक्त कीजिये :

i.पापड बेलना .
ii.दाल में काला होना .
iii.कान खड़े होना .
iv.राई का पहाड़ बनाना .
v.सर मुड़ाते ही ओले पड़ना .

SECTION B

PRESCRIBED TEXTBOOKS – 40 Marks

Answer four questions from this Section on at least three of the prescribed textbooks.

Question 4

गद्य संकलन (Gadya Sanklan)

4. “ये वे हाथ नहीं हो सकते .मैं मन में सोच रही थी ,जो बच्चों को मीठी लोरी की थपकने देकर सुलाते हैं ,पति की कमीज में बटन टांकते हैं या चिमटा -सनसी पकड़ते हैं .”

i. प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ से ली गयी हैं ? इस पाठ की लेखिका कौन हैं ? उन्हें कहाँ से गाड़ी पकडनी थी ?(3)
ii. सफ़र में उस डिब्बे में कौन कौन से महिलाएँ थी ? उनका परिचय अत्यंत संक्षेप में दीजिये .(3)
iii. लेखिका ने उपयुक्त कथन किस सन्दर्भ में कहा है ?(1)
iv. उपयुक्त कथन किस महिला के बारे में कहा गया है ,वे कहाँ जा रही थी और क्यों ? उनका कौन सा समान उन्हें परेशान किये जा रहा था ?(3)

प्र.5. संस्कृति क्या है ? शीर्षक निबंध के आधार पर लेखक की भाषा सम्बन्धी दृष्टिकोण को स्पष्ट कीजिये . (10)

प्र.6. शरणागत कहानी से आपको क्या शिक्षाएँ मिलती हैं ? बुंदेला शरणागत के साथ कैसा व्यवहार करता है – कहानी के आधार पर स्पष्ट करें . (10)

प्र.7. “हार भी तेरी बनेगी मानिनी जय की पताका,
राख क्षणिक पतंग की है अमर दीपक की निशानी! 
है तुझे अंगार-शय्या पर मृदुल कलियाँ बिछाना! 
जाग तुझको दूर जाना !”

I.प्रस्तुत काव्यांश में कवयित्री ने किसे संबोधित किया है ?(1)
II.पथ की पताका कौन बनेगी और कैसे ? (2)
III.दीपक और पतंग (पतंगा ) से क्या आशय है ?(2)
IV.कविता का मूल सन्देश स्पष्ट कीजिये .(5)

8 . “बाल लीला के आधार पर बताइए कि सूरदास जी ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप का कैसा वर्णन किया है ? श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलराम की शिकायत किससे करते हैं और क्या शिकायत करते हैं ?(10)

9. अज्ञेय की नदी के द्वीप कविता में व्यक्ति चेतना और सामाजिक चेतना के अंतर संबंधों का विवेचन कीजिये . (10)

सारा आकाश  (Saara Akash)

प्र 10 . “वैसे तुम्हारे बारे में ज्यादा बातें नहीं हुई .बस एकाध बार पूछा था – कितनी पढाई और रह गयी है ? और इस प्रकार प्रभा को ले जाने से पढाई का नुकसान तो नहीं होगा ?”
I.वक्ता का नाम लिखते हुए उसका परिचय दीजिये .(1)
II.यहाँ किसकी बात हो रही है ,क्यों ? (3)
III.इस घटना में जाने की परम्परा को क्या कहा जाता है ,स्पष्ट करें .(3)
IV.प्रभा का चरित्र चित्रण करें .(3)

11. सारा आकाश उपन्यास में प्रमुख पात्र समर का चरित्र चित्रण कीजिये .(10)

12. सिद्ध कीजिये कि अम्मा का चरित्र एक दहेज़ की लोभी और बहू को प्रताड़ित करने वाली नारी के रूप में चित्रित हुआ है . (10)

आषाढ़ का एक दिन  (Aashad Ka Ek Din)

13 . “यह लोकनीति है मैं तो कहूँगा कि लोकनीति और मूर्खनीति दोनों का एक ही अर्थ है .”
i.उपयुक्त कथन कौन ,किससे और कब कह रहा है ? (2)
ii.उपयुक्त वाक्य किस सन्दर्भ में कहा गया है ? (2)
iii.वक्ता का संक्षिप्त परिचय दीजिये .(3)
iv.आषाढ़ का एक दिन नाटक का उद्देश्य लिखिए . (3)

14. आषाढ़ का एक दिन नाटक इतिहास और कल्पना का मिश्रण है ,सिद्ध कीजिये और भाषा शैली की दृष्टि से समीक्षा कीजिये . (10) 

15. आषाढ़ का एक दिन नाटक के आधार पर मातुल का चरित्रांकन कीजिये . (10 )





Liability Disclaimer – 

ISC Model Specimen Papers For Class12 Hindi For 2021 Examination CLASS 12th Model Papers ISC Specimen Papers for Class 12 Hindi 2021 प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।लेकिन भारतीय विकिपिडिया.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए भारतीय विकिपिडिया.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री को भी पढ़े व लाभ उठाये।

You May Also Like