एक दिन आएगा ऐसा

एक दिन आएगा ऐसा

ड़कों पर कुचली जाती
भूखी,रोती, बिलखती,
भीख मांगती जिंदगियां,

एक दिन आएगा ऐसा

घरों में दबाई जाती
शोषित, कुपोषित, प्रताड़ित
सहमी सी जिंदगियां,

फैक्ट्रियों में निचोड़ी जाती
हताश, निराश, कमजोर
मजबूर सी जिंदगियां,

दंगों में मारी जाती
मासूम, निहत्थी, बेकसूर
डरी हुई जिंदगियां,

सबूत हैं साक्षात्
इस बात का
कि कोई भी भगवान
ईश्वर, अल्लाह, यीशु मसीह
उनको बचाने न आए
इंसान की सत्ता लोलुपता
और धर्मांधता से,

इस कुचक्र से जो बचा
वो सिर्फ बच पाया
अपनी जिंदा रहने की 
जीजिविषा के दम पर,

ऐसा ही कोई मजबूर
किसी दिन बदल देगा
सारे समीकरण
धर्म और जाति के,
धनी और निर्धन के
ताकतवर और कमजोर के
और शोषक व शोषित के।

                




– जितेन्द्र ‘कबीर’

गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश,

संपर्क सूत्र -7018558314

You May Also Like