धमकी के लिए पुलिस को शिकायत पत्र

धमकी के लिए पुलिस को शिकायत पत्र

Complaint letter to the police for intimidation 



सेवा में ,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय , 
विकासनगर थाना ,लखनऊ 
उत्तर प्रदेश 

विषय – धमकी के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र 
महोदय , 
निवेदनपूर्वक सूचित करना है कि प्रार्थी , १२५ ,विकासनगर ,लखनऊ का निवासी है .प्रार्थी अपने मकान पर अपने बाप दादा के ज़माने से कायम व काबिज है .प्रार्थी के ही पडोस में रहने वाले विनोद कुमार  ,पुरानी रंजीश के कारण ,प्रार्थी की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं .इसीलिए आये दिन कोई न कोई खुराफात किया करते हैं .

दिनांकः 03/04/2021 को प्रातः 8 बजे जब प्रार्थी अपने खेतों की तरफ जा रहा था ,तभी विपक्षी विनोद कुमार, हाथ में लाठी लेकर मार्ग रोक खड़ा हो गया और प्रार्थी के विरुद्ध भद्दे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि “तुम गाँव छोड़ दो ,अन्यथा परिणाम बहुत बुरा होगा” .प्रार्थी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों  को इकट्ठा होते देखकर विपक्षी घटना स्थल से यह कहते हुए भाग गया कि यदि पुलिस में शिकायत की तो तुम्हारे पूरे परिवार का जीवन संकट में पड़ जाएगा. 

महोदय ,प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्य बहुत डरे हुए हैं .अतः आप उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध प्रथम सूचना First Information Report दर्ज करने की कृपा करें और इस समबन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें .

सधन्यवाद

प्रार्थी 
रजनीश सिंह 
पता – १२५ ,विकासनगर
लखनऊ – ७५ ,उत्तर प्रदेश 

दिनांकः 04/04/2021 

You May Also Like