आओ एक पेड़ लगाएं

आओ एक पेड़ लगाएं 

आओ एक पेड़ लगाएं
पेड़ आम
पेड़ खास
नहीं नहीं यह बात नहीं है आम
अपील एक पेड़ की
जिसका अलग है नाम
पेड़ वह
जो हमेशा फले फूले
जो उसे अच्छी सी खाद मिले
आओ एक पेड़ लगाएं
आओ एक पेड़ लगाएं 
खाद।  अच्छे विचारों की
खाद। परोपकार ओं की
हवा भरोसे की
हमेशा अच्छा करने की
ना दिल बुरा ना करम बुरा
सदा दूसरों के लिए अच्छी सोच की
पेड़ जिसका नाम विश्वास है
विश्वास हमेशा। की जो होगा
अच्छा होगा
सकारात्मकता का फल भरपूर होगा
अच्छा भला सोचने की
जो हम विकसित करेंगे
मानो या ना मानो
जीवन रूपी कश्ती पार लगाएंगे
चलना तो है यह निश्चित है
रुकना ना यह तो नियति है
तो क्यों ना ना करें हमेशा मायूस रहे
इस पेड़ रूपी गुण को विकसित करें
Positive सोच जो हमेशा रखेंगे
आधे क्या पूरे हल निकलेंगे
इस फल का स्वाद कभी ना बिगड़ेगा
यकीन मानो थका हारा भी
भागने लगेगा
एक सोच(positive) से सारा मायना बदलेगा
घर परिवार समाज देश उन्नति करेगा
कोई भी हो परेशानी
कोई भी हो मुसीबत
या हो कोई भी बुरा हाल 
उस चरितार्थ युक्ति
ALL IS WELL
का याद करो महाजाल
जो होता है अच्छा होता है
जो होगा अच्छा होगा
धर्म की यह बातें
सदा रखो याद
चलो।   एक पेड़ लगाएं
विश्वास है मुझे आप दोगे मेरा साथ
तो चलो
– सोनिया अग्रवाल
कुरुक्षेत्र ,हरियाणा

You May Also Like