पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने के लिए पत्र

पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रार्थना पत्र
Write an application to the principal for borrowing books from the school library

सेवा में ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
१३५ ,विकासनगर ,
नयी दिल्ली – ७५.

विषय – पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय , 
निवेदन यह है कि  मैं कक्षा दसवीं ‘क’ का  छात्र हूँ। मुझे पुस्तकालय से विज्ञान की पत्रिकाएँ  एवं कुछ अन्य उपयोगी पुस्तकें चाहिए। मैं उन पुस्तकों को घर ले जाकर अध्ययन करना चाहता  हूँ।  परन्तु पुस्तकालय के अध्यक्ष किताबें देने से मना  कर रहे हैं।  यदि आप अनुमति दे देंगे , तो मैं उन किताबें को अध्ययन हेतु घर ले जा सकता हूँ।  
आपसे पुनः प्रार्थना करता  हूँ कि आप मुझे पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने की अनुमति प्रदान करके मुझे पर कृपा करें।  
सधन्यवाद 

आपका  आज्ञाकारी छात्र
रजनीश सिंह
कक्षा – १० अ
दिनांक : २९/१०/२०१७ 

You May Also Like