बाइक चोरी की एप्लीकेशन इन हिंदी | Bike Theft FIR Application In Hindi

बाइक चोरी की एप्लीकेशन इन हिंदी 
Bike Theft FIR Application In Hindi

सेवा में , 
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय ,
थाना – विकासनगर,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ ,उत्तर प्रदेश 

विषय – मोटर साइकिल चोरी की शिकायत

महोदय , 
निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि प्रार्थी, १२५ ,विकासनगर ,लखनऊ का निवासी है .आज दिनांकः 03/04/2021 को दोपहर लगभग 1 बजे  प्रार्थी अपनी मोटर साइकिल (बजाज सीडी डीलक्स ,रंग – काला ,बाइक नंबर UP42 ,SA1234 ) बैंक ऑफ़ बरोड़ा,चारबाग शाखा  के बाहर खड़ी किया था .बैंकिंग कामकाज के बाद जब वह बाहर आया तो देखा कि बाइक गायब है .अगल – बगल लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी .

महोदय , प्रार्थी की मोटर साइकिल अभी दो महीने पहले ही खरीदी गयी थी ,लेकिन दुर्भाग्यवश चोरी हो गयी है .आपसे निवेदन है कि प्रार्थी के प्रार्थना पत्र का अनुशीलन करते हुए एफआईआर (First Information Report ) रिपोर्ट लिखी जाए व दोषी व्यक्ति को कड़ी सजा सुनिश्चित किया जाए .आप जल्द ही बाइक चोर को पकड़ कर प्रार्थी को बाइक दिलवाना सुनिश्चित करें .पत्र के साथ मोटर साइकिल से सम्बंधित प्रमाणपत्र संलग्न किये जा रहे हैं  .इस सम्बन्ध में आपकी त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा हैं .

सधन्यवाद

प्रार्थी 
रजनीश सिंह 
पता – १२५ ,विकासनगर ,लखनऊ 
उत्तर प्रदेश 
मोबाइल – 1234567891

दिनांकः 03/04/2021



विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like