मैं भी अपने हिस्से की खुशी चाहती हूं

चाहती हूं

मैं भी अपने हिस्से की 
जमीं चाहती हूं।
अपने हिस्से का मकान
मांगती हूं।
फुर्सत के कुछ पल
तलाशती हूं।
अर्चना त्यागी

सपनों का महल

ढूंढती हूं।
मैं भी
चाहती हूं
बच्चों सा खिलखिलाना
कभी छुप जाना
कभी मिल जाना।
जब मन हो 
काम करना।
नहीं मन हो तो
भाग जाना।
बिन बात कभी
रूठ जाना
मनुहार से फिर
मान जाना।
मैं भी अपने हिस्से की
खुशी चाहती हूं।
अपने गम से
होना बेपरवाह
चाहती हूं।

अर्चना त्यागी
व्याख्याता रसायन विज्ञान
एवम् कैरियर परामर्शदाता
जोधपुर ( राज.)

You May Also Like