स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 
Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi 

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत निबंध हिंदी में स्वच्छ भारत अभियान Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi स्वच्छ भारत अभियान क्या है और इसके उद्देश्य Objective of Swachh bharat Mission स्वच्छ भारत अभियान के लाभ और हानि Swachh Bharat mission hindi essay swachh bharat abhiyan essay in hindi स्वच्छ भारत अभियान का महत्व  स्वच्छ भारत अभियान किसके जन्मदिन पर शुरू हुआ Short and Long Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi स्वच्छ भारत पर निबंध हिंदी में Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi Swachh Bharat Mission स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तृत निबंध Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi me स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध स्वच्छ भारत अभियान पर पत्र स्वच्छ भारत अभियान के लाभ 
स्वच्छता और स्वास्थ्य का बेहद घनिष्ठ संबंध है | या यूँ कह लीजिए कि ये दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं |इसमें किसी भी प्रकार की दो राय नहीं है कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है..” | और स्वस्थ
स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ भारत अभियान

शरीर तभी मुमकिन है, जब हम अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखेंगे | बेशक, साफ-सफाई पर ध्यान देकर अनेक प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है |

वस्तुओं के रख-रखाव हेतु प्लास्टिक की थैलियों का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया जाने लगा, कूड़े-कचरे जहाँ-तहाँ फेंका जाने लगा, यहाँ तक कि नदियों व तालाबों को भी गंदगी युक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया, बढ़ती आबादी, व्यस्त दिनचर्या और स्वच्छता के प्रति लोगों के विचारों में आई उदासीनता के कारण पर्यावरण में निरन्तर गंदगी बढ़ती चली गई | तब जाकर बड़े पैमाने पर लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए इस अभियान की विशेष आवश्यकता महसूस की जाने लगी | 

स्वच्छ भारत अभियान क्या है ? 

महात्मा गांधी के 145वीं जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी “स्वच्छ भारत अभियान” की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गई थी | महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती मनाने के उपलक्ष्य में और उनको समर्पित यह स्वच्छता अभियान 2019 तक गतिशील रखने की बात कही गई थी | 
2 अक्टूबर, 2014 को श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शपथ दिलाते हुए कहा था — “मैं स्वच्छता के प्रति कटिबद्ध रहूँगा और इसके लिए समय दूंगा | मैं न तो गंदगी फैलाऊँगा और न दूसरों को फैलाने दूंगा | हमारे राष्ट्रपिता ने साफ़-सुथरे और विकसित भारत का जो सपना देखा था, उसी को साकार करने के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया गया है | देश की सफाई, महज़ सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है | क्या इसमें नागरिकों की कोई भूमिका नहीं ? हमें इस मानसिकता को बदलना पड़ेगा…|”

स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य

हमारे  राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी का मानना था कि “जहाँ सफ़ाई होती है, वहाँ ईश्वर का वास होता है | तथा जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं, वह सबसे पहले अपने आप में लागू करें…|” बापू के इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए “स्वच्छ भारत अभियान” को अस्तित्व में लाया गया, जिसके उद्देश निम्नलिखित हैं — 
• इसका मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई अर्थात् स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है | आस-पास फैली गंदगी के कारण कई सारी जानलेवा बिमारियां फैलती हैं, जिनसे बचने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीक़ा यह है कि दैनिक रूप से अपने शरीर, घर, आस-पास के वातावरण, स्कूल, कार्यालय इत्यादि की साफ-सफाई का पूरा ख़्याल रखें | तभी हम भारत को मुकम्मल रूप से स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में कामयाब हो पाएंगे | 
• भारत को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त बनाना है | 
• घर में शौचालय के अभाव में जो लोग खुले में शौच करते हैं, वैसे परिवारों के लिए करोड़ों की संख्या में शौचालय का निर्माण करना | 
• शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक जागरुकता फैलाना | 
• वर्ष 2019 तक सभी घरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना, गांवों में पाइपलाइन लगवाना, जिससे स्वच्छता बनी रहे | 
• ग्राम पंचायतों के माध्यम से अपशिष्ट पदार्थों की सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करना | 
• सड़कें, फुटपाथ, बस्तियां इत्यादि साफ-सुथरा रखना | 

स्वच्छ भारत अभियान के लाभ इन हिंदी

अत: हम इस निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं कि “स्वच्छ भारत अभियान” एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका मक़सद स्वच्छ तथा स्वस्थ भारत का निर्माण करना है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस अभियान की चर्चा विश्व स्तर पर भी हो रही है | वाकई, यह एक सराहनीय और सशक्त कदम है, जिसका बेहतर परिणाम भविष्य के गर्भ में सुरक्षित है | इस अभियान से सिर्फ जुड़ना ही हमारा मक़सद नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे अपनी रोजमर्रा की ज़िम्मेदारी समझकर प्राथमिकता देना भी अतिआवश्यक है | जबतक हम इसे अपने व्यवहार में लागू नहीं करेंगे, तबतक हम अपने वातावरण को स्वच्छ नहीं रख पाएँगे | परिणामस्वरूप, जबतक वातावरण स्वच्छ नहीं होगा, तबतक हम खुद को स्वस्थ भी नहीं रख पाएँगे…||

You May Also Like