प्रेमचंद (१३५ वाँ जन्मदिवस)

प्रिय मित्रों , आज ३१ जुलाई हिन्दी के मूर्धन्य रचनाकार प्रेमचंद का जन्म दिवस है. प्रेमचंद, हिन्दी

साहित्य के ऐसे कथाकार का नाम है ,जिनसे साधारण पढ़ा -लिखा भी परिचित है। प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट की उपाधि प्राप्त है,किंतु वे जितने बड़े उपन्यासकार थे ,उतने ही बड़े कहानीकार भी थे।प्रेमचंद के विषय में ,आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के शब्दों में कहा जा सकता है – ‘प्रेमचंद शताब्दियों से पददलित और अपमानित कृषकों की आवाज थेपरदे में कैद पदपद पर लांछि और अपमानित, असहाय, नारी जाति की महिमा के जबरदस्त वकील थे।’ 

आप सभी Indian Wikipedia में प्रेमचंद के सम्बंधित उपन्यास , कहानियां ,निबंध व लेख आदि पढ़ सकते है . आप सभी पाठकों को प्रेमचंद के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ . 
धन्यवाद.

You May Also Like