पत्र लेखन

पत्र लेखन ( Hindi Letters )

पत्र लेखन संचार का अति महत्वपूर्ण साधन है . अपने घनिष्ट किन्तु दूर रहने वाले संबंधियों से संपर्क बनाये रखने के लिए पत्र लेखन महत्वपूर्ण है .
पत्र लेखन को दो वर्गों में विभक्त किया जा जा सकता है –

  1. औपचारिक पत्र – कार्यालयी अथवा व्यावसायिक होते हैं .
  2. अनौपचारिक पत्र – व्यक्तिगत होते हैं .

Indian Wikipedia.कॉम में प्रकाशित पत्र लेखन की सूची  निम्नलिखित है –

  • औपचारिक पत्र

  1. नया बैंक खाता खुलवाने हेतु पत्र
  2. बैंक से ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र application for loan from bank 
  3. क्षेत्र की सफाई न होनें हेतु पत्र
  4. छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  5. डाक-वितरण में गड़बड़ी की शिकायत हेतु पत्र
  6. साइकिल चोरी होने की रपट 
  7. सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र
  8. बचत खाता खोलने का आवेदन पत्र
  9. शुल्क क्षमा के लिए आवेदन
  10. पुस्तक मांगने हेतु पत्र
  11. पुलिस की लापरवाही हेतु पत्र
  12. नया राशन कार्ड बनवाने के लिए पत्र
  13. पानी की आपूर्ति हेतु आवेदन 
  14. विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र
  15. नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र
  16. यातायात पुलिस को चौक पर बत्ती लगाने के लिए पत्र।
  17. स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
  18. नाट्य मंचन के लिए पत्र
  19. खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए पत्र
  20. अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
  21. कक्षा में देरी से आने पर प्रवेश की आज्ञा के लिए पत्र
  22. प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र
  23. बस चालक की शिकायत हेतु पत्र
  24. स्कूल बस सेवा के लिए अनुरोध पत्र
  25. पता बदलने की सूचना हेतु पत्र
  26. खाद्य पदार्थों में बढ़ती मिलावट हेतु पत्र
  27. विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र
  28. पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने के लिए पत्र 
  29. पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना – पत्र
  30. रेलवे कर्मचारी के अभद्र व्यवहार के सम्बन्ध में
  31. आधार पहचान न मिल पाने की शिकायत
  32. बस में छूटे सामान के बारे में परिवहन अधिकारी को पत्र
  33. बीमारी के कारण परीक्षा न देने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
  34. मनीआर्डर गायब होने की शिकायत पत्र
  35. हिंदी शिक्षक उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
  36. लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के लिए पत्र
  37. मोबाइल चोरी की शिकायत के लिए पत्र
  38. भ्रामक विज्ञापनों के दुष्प्रभाव हेतु संपादक को पत्र
  39. वृक्ष लगाने के सम्बन्ध में संपादक को पत्र
  40. घर में चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र
  41. वृद्धा पेंशन योजना की राशि बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग को पत्र
  42. बिजली के हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए पत्र 
  43. पुलिस के ख़राब व्यवहार के लिए शिकायत पत्र 
  44. बाल श्रम की समस्या के समाधान हेतु पत्र
  45. विद्यालय में अनुशासनहीनता के लिए पत्र
  46. बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र 
  47. बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन
  48. ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए पत्र
  49. होटल में कमरे आरक्षित करने के लिए पत्र
  50. विद्यालय में प्रतिदिन बिजली गुल होने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र
  51. खराब कंप्यूटर की मरम्मत कराने हेतु प्रार्थना पत्र
  52. आयकर से मुक्ति हेतु आयकर अधिकारी को प्रार्थना पत्र
  53. रेलवे में टिकट दलाली को रोकने के लिए पत्र 
  54. काव्य संध्या पर निमंत्रण पत्र
  55. बैंक अकाउंट ट्रांसफर लेटर इन हिंदी
  56. बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन 
  57. अभिभावक द्वारा बच्चे की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
  58. प्राइमरी विद्यालय खोलने के लिए पत्र
  59. पानी की समस्या के समाधान के लिए पत्र
  60. टेलीविजन पर प्रसारित अंधविश्वास व तंत्र मंत्र कार्यक्रम पर रोक के लिए पत्र 
  61. मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र
  62. आधार कार्ड में सुधार के लिए पत्र
  63. मोबाइल फोन पर पाबंदी के बावजूद इसका प्रयोग करने पर मुख्याध्यापक को क्षमा पत्र
  64. नाली बनवाने के लिए आवेदन पत्र
  65. प्रधानाचार्य को विद्यालय को सुंदर बनाने के लिये पत्र
  66. स्वच्छ जल के लिए मुख्याध्यापक को पत्र
  67. संपादक को पत्र लिखकर मुंबई में हुए बम धमाके के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करें
  68. फ़ोन नंबर बदलने की सूचना हेतु कक्षा अध्यापिका को  पत्र
  69. बैंक खाता से मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन
  70. नयी पासबुक जारी करने के लिए बैंक मेनेजर को पत्र 
  71. मुद्रा लोन ऋण के लिए बैंक मेनेजर को पत्र 
  72. शिक्षा मंत्री को विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर पधारने के लिए पत्र
  73. जुर्माना माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
  74. गैस कनेक्शन का पता बदलने के लिए पत्र
  75. Driving License में पता बदलने के लिए पत्र
  76. ड्राइवर पद की नौकरी के लिए आवेदन 
  77. बैंक से चेकबुक लेने के लिए आवेदन पत्र
  78. गैस डबल सिलेंडर कनेक्शन के लिए आवेदन
  79. सूचना अधिकार के अंतर्गत बिजली के बिल की जानकारी
  80. बाइक छोड़ने के लिए थाना प्रभारी को पत्र
  81. क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र
  82. नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र
  83. FD अकाउंट बंद करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र
  84. Email Address Update करने के लिए बैंक मैनेजर को Application Letter
  85. ट्रेन चेन पुलिंग के लिए शिकायत पत्र
  86. ऑनलाइन शॉपिंग में खराब सामान की शिकायत
  87. बैंक लोन का गारंटर बनने के लिए पत्र Guarantor Letter
  88. क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए पत्र
  89. पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए पत्र
  90. चेक भुगतान रोकने के लिए बैंक को पत्र 
  91. मकान छोड़ने के लिए किरायेदार को मकान मालिक का पत्र
  92. किराया बढ़ाने के लिए किरायेदार को मकान मालिक का पत्र
  93. जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र 
  94. वेतन बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र Salary increment letter in hindi  
  95. बैंक लोन चुकता होने के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए बैंक एप्पलीकेशन
  96. शहर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।
  97. कक्षा में होने वाली चोरी की घटनाओं की सूचना देते हुए प्रधानाचार्य को पत्र
  98. बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए
  99. क्लर्क (लिपिक) की नौकरी के लिए आवेदन पत्र 
  100. सड़कों की खराब हालत पर समाचार पत्र के संपादक को पत्र
  101. सेल्समैन पद के लिए आवेदन पत्र | Application For Salesman Job
  102. कार्यालय से कर्ज लेने के लिए आवेदन पत्र | Application Format for Personal Loan From Office
  103. भारतीय जीवन बीमा निगम से कर्ज लेने के लिए पत्र | Loan Against Insurance Policy

  • अनौपचारिक पत्र

  1. परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई पत्र।
  2. बड़े भाई की शादी में मित्र को आमंत्रित करने के लिए पत्र
  3. छोटे भाई को पत्र कि अधिक सिनेमा देखने से क्या – क्या हानियाँ होती हैं ?
  4. घर का समाचार बताते हुए पिताजी को पत्र
  5. रूपए मंगवाने हेतु पिताजी को पत्र
  6. शोक संदेश पत्र
  7. समय का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र
  8. भूल के लिए क्षमा मांगते हुए पिताजी को पत्र
  9. परियोजना कार्य को पूरा करवाने के लिए पत्र
  10. गृह प्रवेश के अवसर पर निमंत्रण पत्र
  11. मित्र के जन्मदिन पर न पहुँच पाने का कारण बताते हुए पत्र
  12. व्यायाम का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र
  13. अपनी माँ के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अपने मामा जी को पत्र
  14. परीक्षाफल के बारे में अपने पिता को पत्र 
  15. अपने जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र
  16. घड़ी खरीदने के लिए पिताजी को पत्र
  17. खोयी हुई वस्तु पाने के कारण किसी अपरचित व्यक्ति को  पत्र
  18. परीक्षाफल के बारे में अपने पिता को पत्र 
  19. अपने जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र
  20. मित्र को छात्रवृत्ति मिलने पर बधाई पत्र
  21. मित्र को गर्मी की छुट्टी के लिए आमंत्रण पत्र
  22. जीवन के लक्ष्य के बारे में बताते हुए पिता को पत्र
  23. विवाह का निमंत्रण पत्र
  24. विद्यालय वार्षिकोत्सव के विषय में मित्र को पत्र
  25. प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण पत्र
  26. अपने छोटे भाई को मोबाइल फोन का दुरुपयोग ना करने हेतु पत्र
  27. अपने मित्र को जन्मदिन के लिए बधाई पत्र
  28. अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए ,जिसमें उसे नियमित रूप से विद्यालय जाने का परामर्श दीजिये .
  29. अपने मित्र को अपने साथ एक रविवार बिताने के लिए पत्र लिखो
  30. पुस्तक चोरी के लिए कक्षा अध्यापिका को  शिकायत पत्र 
  31. परीक्षा के बाद घर आने के सम्बन्ध में पिता जी को पत्र
  32. आईएएस की परीक्षा में आप के चाचा जी के प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई पत्र
  33. मास्टर शेफ प्रतियोगिता में चुने जाने पर चचेरी बहन को बधाई पत्र
  34. समाचार पत्र का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र
  35. जंक फूड खाने की आदत से बचने के लिए मित्र को पत्र
  36. संचार के साधनों की उपयोगिता व लाभ बताते हुए मित्र को पत्र
  37. परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए छोटे भाई को पत्र लिखिए
  38. मेला देखने जाने हेतु मित्र को पत्र
  39. आपकी नानी अमेरिका जा रही हैं।अपनी पसंदीदा वस्तुओं को मंगवाने की सूची देता पत्र लिखिए
  40. बुआ जी को छुट्टियों में अपने घर आने के लिए पत्र लिखिए
  41. साक्षरता अभियान में अपने योगदान का वर्णन करते हुए पिताजी को पत्र लिखिए 
  42. पत्र मित्र बनने के लिए पत्र
  43. अत्याधिक फैशन से बचने के लिए छोटी बहन को पत्र लिखिए
  44. गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई मित्र को पत्र
  45. बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र
  46. जीवन में धन के बचत का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र
  47. छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को मित्र बनाने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए
  48. अपने साथ हुई सडक दुर्घटना का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र 
  49. उधार के रूप में मांगी गयी पुस्तक को लौटाने का आग्रह करते हुए मित्र को पत्र लिखिए 
  50. शैक्षिक भ्रमण पर जाने की अनुमति मांगते हुए पिताजी को पत्र
  51. मैराथन दौड़ में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र
  52. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जाने की अनुमति माँगते हुए पिता जी को पत्र
  53. अपनी माता जी को अपने नए विद्यालय का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए

You May Also Like